Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023-25 की छठी कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट में की गई. जिसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने की.

इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया मतदान को लेकर जागरूक, चलाया हस्ताक्षर अभियान

बैठक करते पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य

जिसमें पिछले बैठक के कार्यों को संपुष्टि की गई आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया और चाईबासा अनुमंडल की सदस्यता अभियान 1 जुलाई से बंद कर दी गई है. चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर अनुमंडल की सदस्यता अभियान 31 जुलाई को समाप्त कर दी जाएगी. साथ ही कार्यक्रम में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत सभी सदस्यों से एक वृक्ष लगाने का आग्रह किया जाएगा. ताकि हमारी जलवायु शुद्ध हो सके इसके साथ ही 1 जुलाई को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जो वृक्षारोपण करते हैं. इस श्रृंखला में स्थानीय जुबली तलाव में 100 वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया. लगाकर संरक्षित भी किया गया विगत वर्ष या उसके पहले जितने भी हम लोगों ने पौधे लगाए थे. उसे सभी को संरक्षित देकर मन प्रफुल्लित हो गया लिए हम सब एक साथ होकर प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करें.

इस बैठक में उपस्थित सहसचिव इम्तियाज़ खान, रघुनंदन फिरोजी वाला, छोटेलाल तामसोए, ओमप्रकाश केडिया, छोटेलाल गुप्ता, जगविंदर प्रताप सिंह, पवन अग्रवाल, प्रकाश उपाध्याय, अभिषेक चौरसिया साथ ही कई गण मान्य सदस्य उपस्थित रहे.

http://पश्चिमी सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष ने की व्यापारियों के साथ हुए बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की घोर निंदा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version