Chaibasa (चाईबासा) Rohan Nishad : दो सफ्ताह पूर्व दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा, राष्ट्रीय कमिटि का पुर्नगठन किया गया.
जिसमें आदिवासी “हो” समाज महासभा की नियमावली के तहत सर्वसम्मति से निम्न चार पदाधिकारियों को चयनित किया गया.
इसे भी पढ़ें :आदिवासी हो समाज महासभा ने विद्यार्थियों और बेरोजगार युवा-युवतियों के लिए आयोजित की कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम
कमिटी के पुनर्गठन में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष – इपिल सामड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -सुरा बिरुली, राष्ट्रीय महासचिव – गब्बर सिंह हेम्ब्रम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष -सुरेन्द्र पुरती को आदिवासी “हो” समाज महासभा का अनुषंगी युवा ईकाई आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की टीम में सक्रिय रूप से संगठन की ओर से सामाजिक योगदान देने वालों को आपसी-सहमति से अगले तीन वर्षों के लिए चुना गया था.
जिसे राष्ट्रीय स्तर पर कमिटि को विस्तार करने के लिए आज दिनांक -29/07/2024 को चारों पदाधिकारियों ने बैठक किया. आदिवासी “हो” समाज महासभा की युवा ईकाई के रूप में राष्ट्रीय कमिटि में लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें सह कोषाध्यक्ष -प्रधान बानसिंह, संयुक्त सचिव – रवि बिरुली, संयुक्त सचिव -सत्यजीत हेम्ब्रम, संगठन सचिव -गोपी लागुरी, शिक्षा सचिव -शान्ति सिदू, सांस्कृतिक सचिव -शंकर चतोम्बा, क्रीड़ा सचिव – नीलमोहन चातर, क्रीड़ा सचिव – नीरज जगमोहन सिंकू, धर्म सचिव -सोमा जेराई, विधि विशेषज्ञ – मिली विरुवा(अधिवक्ता ), विधि विशेषज्ञ – सुकान्ति हेम्ब्रम (अधिवक्ता ), शिक्षाविद – मिथुन कूदादा, साहित्यकार -वीर सिंह बिरुली(अधिवक्ता ), साहित्कार -प्रोo दिलदार पुरती, दियूरी सदस्य – गोविन्द पुरती, मानकी-मुंडा संघ प्रतिनिधि – गंगू सुंडी, आजीवन सदस्य – गणेश कोड़ा (अधिवक्ता), आजीवन सदस्य – मनोज मेलगांडी (अधिवक्ता ), सदस्य – श्याम बिरुवा, सदस्य – अमित हेम्ब्रम विशेष आमंत्रित सदस्य- मसकल देवगम, विशेष आमंत्रित सदस्य – नेलशन पुरती, सलाहकार -पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष -भूषण पाट पिंगुवा को राष्ट्रीय कमिटि में शामिल किया गया है.
इसके अलावे विभिन्न राज्यों से लोगों को आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है.
(1) ओढ़िशा – गिरीश चंद्र हेम्ब्रम,उदय पुरती
(2) छत्तीसगढ़ – अल्फा जारिका,निकिता बिरूली
(3) असम – मोहिराम हेम्ब्रम,ज्ञानी चातोम्बा
(4) उत्तर प्रदेश – उत्पल लागुरी,वशिष्ट नारायण देवगम
(5) मध्य प्रदेश – राजेश कुमार तामसोय,रमेश बारी
(6) पश्चिम बंगाल – अमित तुबिड,भोलानाथ बानरा
(7) तमिलनाडू – सतीश तिरिया, गुलशन मुंडरी
(8) महाराष्ट्र – समीर बोदरा, चंदन सामड
(9) दिल्ली -बलभद्र बिरूवा, नंदलाल गागराई
इस तरह से बाकी राज्यों में भी आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेवारी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : http://हो समाज के संस्थापक की जयंती मनाने को लेकर की बैठक, हुई चर्चा