Majhganv:- मझगांव विधायक निरल पुर्ती ने मझगांव पंचायत में 5 नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मंगलवार को किया। यह ट्रांसफार्मर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मझगांव के रायसाई बाजार समीप, मझगांव मुख्य चौक, नीचे टोला एवं सान पडसा टोला में लगाया गया है। विद्युत विभाग के यूबीटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा नए ट्रांसफार्मर के साथ 8 किलोमीटर केबल तार भी लगाएगी।

इस मौके पर विधायक निरल ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति के घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है। एक भी परिवार बिजली सेवा से वंचित नहीं रहेगा। अब सरकार के द्वारा 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की कार्यभी आरंभ की जाएगी। आज के दौर में लोगों को बिजली की काफी आवश्यकता है। पहले ट्रांसफार्मर की संख्या कम थी, अब प्रत्येक टोला में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य किया जा रहा है। अब आसानी के साथ हमारे क्षेत्र के बच्चे बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनी सही सामान लगाए, जिससे उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही उस क्षेत्र का एक भी घर नहीं छूटना चाहिए। वहीं उपभोक्ता बिजली की चोरी किसी भी हाल में नहीं करें।

विधायक निरल पूर्ती ने कहा कि इसी के साथ बीएमसी मकतब विद्यालय जाने वाले सड़क की समस्या मेरे सामने आई है। जिससे विद्यार्थियों को स्कूल जाने में सड़क नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसको देखते हुए कुछ दिन पूर्व विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही जरूरत के अनुसार जल्द से जल्द मुख्य सड़क से लेकर विद्यालय तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराने की पहल भी की जाएगी।

इस मौके पर जिप सदस्य पूनम जेराई, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम परवीन, 20 सूत्री अध्यक्ष धनूरजाय तिरिया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा,मुखिया मधु धान, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अहमद,गोकुल पोलाई, अभियंता संतोष कुमार, अकील अहमद, दिलबर हुसैन, आकिब अहमद, रसीद अहमद, मो सिकंदर, आदिल अंसारी, आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version