Chaibasa :- चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अष्टम चुनाव सत्र 2023-25 की सरगर्मी तेज हो गई है. वर्तमान चेंबर के कार्यवाहक टीम पर परिवारवाद और हाईजैक करने की मंशा को ध्यान में रखते हुए इस बार चाईबासा चेंबर का चुनाव रोचक मोड़ लेने वाला है. इस पर पहली बार चेंबर के एक वर्ग ने टीम के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है जिसे “टीम परिवर्तन” नाम दिया है.
इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023-25 के होने वाले चुनाव के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी बने बजरंग लाल चिरानिया
शुक्रवार दोपहर को एक निजी होटल के बैंक्वेट हॉल मे टीम परिवर्तन की बैठक संस्थापक सदस्यों एवं युवा वर्ग के चेंबर के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया. बैठक में चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप सुल्तानिया ने विगत 20 अगस्त को हुए आम सभा में लगाए गए आरोपों का खंडन किया एवं साक्ष्य के रूप में ट्रस्ट डीड प्रस्तुत किया. सभी आरोपो पर बिंदुवार चेंबर के संविधान में उल्लेखित धाराओं को अंकित करते हुए स्पष्टीकरण दिया.
वहीं पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपना मत स्व विवेक से प्रयोग करना चाहिए और जो लोग भी यह मंशा रखते हैं की किसी को चुनाव में खड़ा किया. उसे वोट दे देना ऐसा करना कही ना कही मतदाताओं के अधिकार का हनन है. चेंबर को सर्वोपरि मानते हुए चेंबर के हितों की रक्षा हेतु अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. टीम परिवर्तन ने अपने चेंबर में पदाधिकारी हेतु प्रत्याशियों के नाम की घोषणा किया. जिसमे अध्यक्ष पद के लिए दिलीप खंडेलवाल, सचिव पद के लिए रितेश चिरानिया, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील दोदराजका, कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र कुमार मदेशिया है और टीम परिवर्तन के संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सरदार इंद्रजीत सिंह रंधावा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर टीम परिवर्तन के सभी सदस्यों ने माला पहना कर बधाई प्रेषित किया. बैठक में 1:4 के फार्मूला पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी.
बता दें कि विगत 6 वर्षों से एक ही व्यक्ति अपने अनुसार पूरे संस्था को अपने कब्जे में रखने की मंशा लेकर चला रहा था. जिसका इस बार उनके ही साथियों ने उसके विरूद्ध बिगुल फूंक दिया है.
बैठक में सरदार गुरमुख सिंह खोखर, जयप्रकाश मूंधरा, पवन खिरवाल, प्रदीप सिंह, दिलीप शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा, महेश सिन्हा, संजय दोदराज्का, मालीराम खुटेटा, चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश मोहता, प्रशांत दोदराजक, सतीश करणानी, रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू, अनूप जोशी, दीपक सिंह अरी, गोपेश प्रधान, गौतम राठौर, संजय गुप्ता, बंकू कर्मकार, शकील उर रहमान, अविनाश प्रजापति, अविनाश अग्रवाल, टुबलू गुप्ता, रामा निषाद, सोमूजीत , संतोष दे, अमन सुल्तानिया, शरद गर्ग, रोशन लाल अग्रवाल और अन्य उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें :- http://पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की छठी वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन, जिले भर के सदस्यगण हुए शामिल