Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सेफ एंड रिस्पांसिबल माइग्रेशन के तहत वृहद स्तर पर आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया. उक्त वाहन क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर राज्य एवं दूसरे राज्य में काम करने वाले कामगारों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं श्रमिकों के सुरक्षित वापसी हेतु बनाए गए नियमों से आमजनों को अवगत कराया जाएगा.

इस मौके पर जिला उपायुक्त ने बताया सेफ एंड रिस्पांसिबल माइग्रेशन कार्यक्रम के तहत जन-जन तक जानकारियों को साझा करने के लिए दो प्रचार वाहन को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर काम करने जाने वाले श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा, सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ते हुए सरकार द्वारा संचालित नियमों एवं सहायता हेतु संचालित योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्य के लिए बाहर जाने वाले श्रमिकों को अपने अधिकार से जुड़ी जानकारी रहनी चाहिए. ताकि जिले के श्रमिक किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आएं तथा बाहर जाने से पूर्व वह स्वयं का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। जिससे विषम परिस्थिति में राज्य सरकार उन तक पहुंच कर उनकी सहायता कर सकें.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version