Chaibasa:-  पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में पत्नी के द्वारा मुर्गियों को चावल देने से गुस्साए पति ने पत्थर से कुचकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति घर से फरार हो गया.

मामला कुमारडूंगी थाना क्षेत्र से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित खड़बंध गांव का है. कुमारडुंगी पुलिस थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू ने बताया कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतका की 14 वर्षीय बेटी पदमा महाराणा के फर्द बयान पर पिता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. बेटी के बयान अनुसार सोमवार की शाम को उसके पिता जगन्नाथ महाराणा नशे की हालत में घर आए थे और आकर उसने खाना मांगा और खाना खाने लगे. पदमा व उसकी मां सरस्वती महाराणा आंगन में बैठे थे. इसी दौरान सरस्वती महाराणा बेटी से बात करते हुए अपने घर के मुर्गियों को चावल खिला रही थी. पत्नी को चावल बर्बाद करते देख जगन्नाथ को अचानक गुस्सा आ गया और वो मुर्गियों को चावल खिलाने से मना करने लगा. लेकिन उसकी पत्नी सरस्वती ने उसकी बातों का नजरअंदाज कर मुर्गियों को चावल खिलाते रही. इतने में गुस्सा होकर जगन्नाथ महाराणा ने सामने ही पड़े ईट का टुकड़ा उठाकर सरस्वती पर हमला कर दिया और उसकी कानपट्टी पर दो तीन बार ईंट से मारा दिया. जिससे उसकी पत्नी सरस्वती वहीं जमीन पर गिर गई और वंही उसकी मौत हो गई.

बेटी पदमा को मां के जमीन पर गिरे व खुन देखकर कुछ समझ में नहीं आया और उसने गांव के लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बुलाया. यह सब देखकर जगन्नाथ महाराणा वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने आकर देखा तो सरस्वती आंगन में ही मृत अवस्था में पड़ी हुई है. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को खबर नहीं गई. दूसरे दिन मंगलवार को घटना की जानकारी कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू को दिया गया. घटना की खबर मिलते ही दिलीप कुमार टुडू दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारा मृतका के पति उसी दिन से फरार है. छापामारी चल रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि जगन्नाथ महाराणा व पत्नी सरस्वती महाराणा के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था. बताया कि सरस्वती महाराणा शरीर से दिव्यांग थी. इस कारण से वह अधिक काम नहीं कर पाती थी. इसी को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होते रहता था.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version