Chaibasa : केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर एक ओर जहां विपक्ष केंद्र सरकार की नाकामी गिना रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों पर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने चाईबासा में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात की. उन्होंने मोदी सरकार की ओर से 8 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है. 70 सालों में जो काम नहीं हो सका वह काम इन 8 सालों में हुआ है.

उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. अपनी बेहतर विदेश नीति के कारण ही भारत मजबूती से खड़ा है. कोरोना काल में मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया. 8 सालों में किसान, युवा, महिलाएं सभी के लिए सरकार ने काम किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जेबी तुबिद, अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम, शशिभूषण सामड, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, प्रेस प्रवक्ता हेमंत केसरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version