Adityapur: सामाजिक संगठन नागरिक समन्वय समिति आगामी 19 नवंबर को अपना 7 वा स्थापना दिवस मनाएगी. सामाजिक और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य अब तक संगठन द्वारा इन 7 सालों में किए गए हैं.

मंगलवार शाम आदित्यपुर प्रसिद्ध टावर कार्यालय में नागरिक समन्वय समिति की बैठक में स्थापना दिवस कार्यक्रम तैयारी की रूपरेखा तैयार की गई. वही झारखंड स्थापना दिवस और धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें समिति से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने बताया कि नागरिक समन्वय समिति ने इन 7 सालों मे जनहित से जुड़े कई मुद्दे मजबूती से उठाए हैं. इसमें मुख्य रूप से गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के शुल्क में कटौती, आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के बंद शौचालय खुलवाने, स्टेशन पर जीआरपी बहाल करने ,नशा मुक्ति के विरुद्ध जोरदार आंदोलन, नगर निगम से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाना आदि शामिल है. इस मौके पर कमलेश्वरी पासवान, वरीय उपाध्यक्ष विमल सिंह, अजीत कुमार, पी एन पांडे, रवि सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, निरंजन मिश्रा, रमण चौधरी, सुमन राय समेत अन्य मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version