Jagnnathpur:- भारतीय रेल के लिये गोल्डन क्षेत्र रुप में जाने जाने वाले डाँगोवापोसी रेल खण्ड में रेल यात्री सुबिधा का टोटा है। यात्री सुबिधा को पूर्व की तरह बहाल करने हेतु क्षेत्र की जनता ने रेल महाप्रबंधक चक्रधरपूर से लिखित आग्रह किया है।

क्षेत्र की जनता ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोविड-19 महामारी से पूर्व इस रेल खण्ड में बड़बिल-टाटा, टाटा- गुवा तथा पूरी-कक्रधरपूर इन्टरसीटी एक्सप्रेस चल रही थी। बता दें कि कोविड-19 महामारी के समय तीनो यात्री गाड़ी बंद कर दी गयी थी। जिसमे से बड़बिल-टाटा सवारी गाड़ी को ही चलने का आदेश दिया गया है। शेष दोनो क्रमशः गुवा-टाटा सवारी गाड़ी व पूरी- चक्रधरपूर इन्टरसीटी एक्सप्रेस गाड़ी अभी तक बंद है। इन दोनो गाड़ियों के बंद होने से क्षेत्र की जनता को भारी आर्थिक क्षति व असूबिधा झेलना पड़ रहा है। माँग पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र कि जनता की माँग को ध्यान में रखते हुए यथा शीघ्र इन्टर सीटी एक्सप्रेस व टाटा- गुवा सवारी गाड़ी को चलाने का आदेश दिया जाय।

इन्होने दिया है ज्ञापन—
सत्यनारायण सिंकु, युगल किशोर पिंगुवा, आजाद नायक,रोशन गागराई, राजेन्द्र साव, जामदार सिंकु, उपेंद्र पिंगुवा,अनिश मंडल ।

इन्हे भी दिया गया है प्रतिलिपि—

उपायुक्त प० सिंहभूम , आरक्षी अधीक्षक चाईबासा, आरक्षी उपाधीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हाटगम्हारिया, थाना प्रभारी हाटगम्हारिया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version