Chaibasa :- कराईकेला में 15 वें वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. ढाई महीने पूर्व कराइकेला पंचायत के आहार बांध तालाब स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप 15 वें वित्त आयोग से एक चबूतरा का निर्माण किया गया था. जिसकी योजना कोड 55338986 है. योजना संख्या 24/ 2021 है एवं योजना का प्राक्कलन राशि 263000 रुपये है. इसका निर्माण ढाई महीना पहले लाभुक समिति के नाम से कराया गया था. ढाई महीने बाद यह पूरी तरह ढह गया. ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण के दौरान लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा था. इसकी शिकायत के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच कर गुणवत्ता कार्य करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद घटिया निर्माण के कारण ढाई महीने में ही चबूतरा ढह गया. निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता के कारण ही कुछ दिनों में 263000 रुपये की चबूतरा ढह गया. इस मामले में संबंधित जेई से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इससे साफ जाहिर होता है कि मिलीभगत के कारण ही योजना निर्माण में गुणवत्ता को नजरअंदाज कर बंदरबांट किया जा रहा है.

गिरजानंद किस्कु बीडीओ बंदगांव ने बताया कि एक चबूतरा निर्माण में 263000 रुपये स्वीकृति की गई है, यह जांच की विषय है. ढाई महीना में ही चबूतरा ढह जाना कहीं ना कहीं गुणवत्ता में कमी है. इसकी जांच होगी, इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version