Chaibasa:- चक्रधरपुर अनुमडंल अस्पताल मे एंटी रैबिज इंजक्शन लगभग एक महीना से खत्म हो चूका है. जबकि इस मौसम मे कुत्ते काटने की घटना अधिक होती है. दो तीन दिनों से कई लोग डॉग बाइट के मरीज इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल का चक्कर भी लगा चुके हैं. अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को टिटनेस इंजक्शन लगाकर बाहर से एंटी रैबीज इंजक्शन लगा लेने की बात कही जा रही है. दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा अनुमडंल अस्पताल पहुंचे थे.

उन्हें भी लोगों से जानकारी मिलने पर उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त कि थी. उन्होंने अस्पताल में एन्टी रैबीज इंजक्शन उपलब्ध रखने को डाक्टर से कहा था. उनके कहने के दो दिन बीत जाने के पश्चात भी अनुमडंल अस्पताल मे एन्टी रैबिज इंजक्शन उपलब्ध ना होना दुर्भाग्य की बात है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version