Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड के देवल पाड़ा गांव टोला रुगुडसाई में  पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गांव के ग्रामीणों से पेयजल की स्थितियों का जायजा लिया. खुद हैंडपंप को चलवा कर उसके गिरते पानी को पीकर टेस्ट भी किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह एकमात्र चापाकल है, जिसके माध्यम से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी मिल पाता है. और अन्यथा चार से पांच चापाकल के पानी का लेयर काफी नीचे चला जाता है. इससे ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भागते हैं. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को समस्या से भी अवगत कराया और बताया कि छह माह से गांव की बिजली कटी हुई है. इसके कारण ग्रामीण अंधकार में रहने को विवश है.

बड़कुंवर गागराई ने तत्काल विद्युत विभाग के अभियंताओं से जानकारी ली और समस्या के निदान करने को कहा. वहीं विभाग ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. विभाग के इस आश्वासन के बाद ग्रामीण काफी खुश नजर आए. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित थी.

 

 

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version