Chaibasa : झारखंड मुक्ति मोर्चा मंझारी प्रखंड कमेटी की बैठक भरभरिया हॉट परिसर में विधायक निरल पूर्ति की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि संगठन ही पार्टी की शक्ति है. इसलिए संगठन को लेकर हमें पूरी सक्रियता से काम करना है. राजनीतिक में युवाओं की भागीदारी बड़ी होनी चाहिए. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने संगठन में युवाओं को जोड़ने पर काम कर रही है. इसके बाद पंचायत–पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में विकास की नई गाथा लिख रहे हैं. सरकार के महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. इसलिए संगठन के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाएं. अगर किसी को समस्या है, तो समस्या का समाधान पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाए. विधायक ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ संगठन को मजबूती देने पर विशेष ध्यान दें. हमें ज्यादा से ज्यादा नए और युवाओं को जोड़ने पर ध्यान देना होगा. जिससे हम एक मजबूत झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन खड़ा कर सकें. विधायक निरल ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा खतियानी जोहार यात्रा निकाली जा रही है. इसलिए मझगांव विधानसभा में भी खतियानी जोहार यात्रा भव्य रुप से निकाला जाए. इसको लेकर शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर समय मांगा जाएगा. इसके बाद अगर रणनीति बनती है तो खतियानी जोहार यात्रा ऐतिहासिक यात्रा के रूप में पूरे मझगांव विधानसभा में जानी जाएगी.

बैठक में योगेंद्र नाथ बिरूवा, शशि भूषण पिंगुवा, जवाहर बोयपाई, जितेंद्र पूर्ति, लाला राऊत, चंद्र मोहन बिरूवा, विजय बारी, अरविंद कुंकल, तुलसी बिरूवा, विनीता बिरूवा, मंगल सिंह बिरूवा, हरिन तामसोय, खेमकरण बिरूवा, अनिल कुमार चांपिया समेत मंझारी प्रखंड के सभी पंचायत के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version