चांडिल: चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओड़िया में चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
गुरुवार सुबह विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने घटना की लिखित सूचना नीमडीह थाना को दी. सूचना मिलने के बाद नीमडीह पुलिस विद्यालय पहुंची और आवश्यक कारवाई में जुट गई. बताया जा रहा है कि चोरों ने दरवाजा तोड़कर विद्यालय के कार्यालय में रखे जेराक्स मशीन, शिक्षक उपस्थिति की डीवाइस, विज्ञान कीट्स, गणित कीट्स, फुटबॉल, वाॅलीवाल, नेट, कार्यालय के दस्तावेज आदि करीब 30 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर ली.
प्रभारी प्रधानाध्यापक अनादि कुमार महतो जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कार्यालय का दरवाजा तोड़ा हुआ था. अंदर जाने पर अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ मिला. अलमारी में रखे कीमती समान भी गायब थे. चोरी की आशंका होने पर शिक्षकों ने इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय मुखिया, ग्राम प्रधान व प्रबंधन समिति को दी. सभी विद्यालय पहुंचे और घटना की जांच की व तुरंत ही इसकी जानकारी नीमडीह पुलिस को दी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version