Adityapur: आदित्यपुर एलआईइजी निवासी समाजसेवी और गौड़ समाज के स्तंभ माने जाने वाले स्वर्गीय अनंग प्रधान की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर आदित्यपुर एनआईटी परिसर स्थित पर्यावरण मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संजीव प्रधान , सुपुत्र
‘हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण” संकल्प को आगे बढ़ाते हुए एनआईटी मैदान में स्वर्गीय अनंग प्रधान के पुण्यतिथि के मौके पर तीन फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए। इससे पूर्व स्वर्गीय प्रधान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मौजूद लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जदयू नेत्री शारदा देवी ने बताया कि स्वर्गीय प्रधान पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका के बागमती गांव के रहने वाले थे। अपने जीवन काल में इन्होंने कई सामाजिक कार्य किए जिसके चलते उन्हें आज भी याद किया जाता है। गौड़ समाज के उत्थान और विकास को लेकर भी इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।इस मौके पर मौजूद स्वर्गीय प्रधान के बड़े सुपुत्र संजीव प्रधान और राजीव प्रधान ने भी पिता के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पर्यावरणविद सुबोध शरण, पितोवास प्रधान, विवेकानंद प्रधान, अधिवक्ता संजय कुमार ,दुर्गा चरण बैठा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version