Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सदर अस्पताल परिसर में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी के अध्यक्षता एवं जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सोरेन की मौजूदगी में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पौधा प्रदान कर स्वागत पश्चात संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर परिवार स्वास्थ्य मेला-2023 अंतर्गत मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ किया गया. समारोह के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले 1 चिकित्सा पदाधिकारी, 5 एएनएम, 4 सीएचओ, 4 सहिया, 3 बीटीटी, 2 सहिया साथी, 4 एफपी काउंसलर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa : कौशल विकास केंद्र के 28 प्रशिक्षुओं को जिला प्रशासन ने दिया ऑफर लेटर

समारोह के दौरान अपने संबोधन में मंत्री जोबा माझी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में शहरी क्षेत्रों के लोगों में तो विभिन्न प्रकार के माध्यमों से जागरूकता रहती है. परंतु इस अभियान को हम सभी को गांव में फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गांव में विभिन्न प्रकार की समस्याएं/कठिनाइयों के बावजूद परिवारों की संख्या में वृद्धि हो रही है. हम सभी को उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों के लिए स्वास्थ विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग संयुक्त तौर पर कार्य करती है. उन्होंने ग्रामीण स्तर पर अपना कर्तव्य निष्पादन कर रहे सेविका/सहिया को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में रह रहे अधिकांश माता-पिता को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी नहीं रहती है. उन लोगों के बीच इस अभियान को पहुंचाने के लिए आप सभी को तत्पर रहकर कार्य करना है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हम दो-हमारे दो के अभियान को संपुष्टि प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि अंडर डेवलप नेशन से डेवलपिंग नेशन से होते हुए डेवलप्ड नेशन के स्तर पर पहुंचने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी ऐसे सामाजिक योजनाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें. जिससे हमारा परिवार अच्छे से रह सके, पढ़ सके. उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर आप सभी से मेरा अपील रहेगा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए संचालित कार्यक्रमों के प्रति सच्चे मन से समर्पित रहकर छोटा परिवार सुखी परिवार के नारे को लेकर आगे बढ़ सके.

उक्त समारोह में ज़िला परिषद अध्यक्षा के द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन कार्यक्रम के संचालन को लेकर प्राथमिकता दिया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल, सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी (भा.प्र.से), अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, आरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela Traffic Police Initiative: टाटा-कांड्रा सड़क नो पार्किंग जोन के रूप में है चिन्हित, ऑनलाइन सिस्टम से फाइन वसूली में तेजी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version