© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
समारोह के दौरान अपने संबोधन में मंत्री जोबा माझी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में शहरी क्षेत्रों के लोगों में तो विभिन्न प्रकार के माध्यमों से जागरूकता रहती है. परंतु इस अभियान को हम सभी को गांव में फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गांव में विभिन्न प्रकार की समस्याएं/कठिनाइयों के बावजूद परिवारों की संख्या में वृद्धि हो रही है. हम सभी को उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों के लिए स्वास्थ विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग संयुक्त तौर पर कार्य करती है. उन्होंने ग्रामीण स्तर पर अपना कर्तव्य निष्पादन कर रहे सेविका/सहिया को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में रह रहे अधिकांश माता-पिता को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी नहीं रहती है. उन लोगों के बीच इस अभियान को पहुंचाने के लिए आप सभी को तत्पर रहकर कार्य करना है.