Jamshedpur :- रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने जमशेदपुर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर इंटक के प्रदेश सचिव अमित दोसांज के खिलाफ शिकायत की है.

 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंजीत ने बताया कि सिदगोडा के कृष्णा रोड 10 नंबर बस्ती निवासी अमित दोसांज अल्पसंख्यक परिवार को धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित के घर के बगल मे जसवंत सिंह का परिवार रहता है जो गोपालक है और पशुधन से ही उस परिवार का गुजारा होता है. उन्होंने कहा कि इंटक के प्रदेश सचिव अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्थानीय थाना को बार-बार झूठी शिकायतें करते हैं. रूलिंग पार्टी का नेता होने के नाते स्थानीय थाना आए दिन अल्पसंख्यक परिवार को धमकाने का काम कर रहा है. इस मामले को लेकर मजीत गिल ने थानेदार को भी शिकायत की है. श्री गिल ने बताया कि दोसांज अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और एक अल्पसंख्यक परिवार को धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह की हरकत होगी तो रंगरेटा महासभा धरना-प्रदर्शन को भी तैयार रहेगी. श्री गिल ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि यह अल्पसंख्यकों की सरकार है और दूसरी तरफ एक बहुसंख्यक द्वारा एक अल्पसंख्यक परिवार को प्रताड़ित करने का काम हो रहा है.

मौके पर मुख्य रुप से रंगरेटा महासभा के कुलवंत सिंह,जसवंत सिंह,बलजीत सिंह,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version