Manoharpur :- मनोहरपुर व पोसैता स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव व मनोहरपुर रेल फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग रेल प्रशासन से करने को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा के द्वारा रविवार को हस्ताक्षर एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. मनोहरपुर में लगभग 17000 लोगों ने मांग को ले हस्ताक्षर किया. इस हस्ताक्षर 19 को डीआरएम को ज्ञापन सौपेंगे.

मनोहरपुर, पोसैता समेत विभिन्न स्टेशनों में पूर्व की तरह ट्रेनों के सामान्य परिचालन, स्टेशन परिसर में बन रहे मनोहरपुर में नए फुट ओवर ब्रिज का लिंक लाइन पार तक करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को जनहित संघर्षमोर्चा की बैठक मनोहरपुर में विश्राम कुजूर व आंनदपुर में प्रमुख दिलबर खाखा की अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले आंदोलन के संबंध में चर्चा किया गया.  साथ ही वर्तमान आयोजित हस्ताक्षर अभियान को लेकर चर्चा किया गया. जहां मनोहरपुर प्रखंड से लगभग 17000 हस्ताक्षर किया गया ज्ञापन प्राप्त हुआ. वहीं आंनदपुर का ज्ञापन रविवार को लिया जाएगा.

इसके साथ ही मांगों के संबंध में ज्ञापन आगामी 19 अक्टूबर को डीआरएम को सौंपने पर सहमति बनी. मौके पर प्रमुख गुरुवारी देवगम, मुखिया अल्बिना टोपनो, पंसस सुनील दास, पंसस सुदर्शन नायक, पंचायत समिति सदस्य खुशबू कुमारी गुप्ता, मुखिया रोशनी खाखा आदि मौजुद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version