Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के पुरनापानी बाजार टांड़ में शनिवार 29 नवंबर की सुबह करीब 7:30 बजे एक पारा शिक्षक मुकरु देवगम (उम्र लगभग 50 वर्ष) की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर और लाठी–डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी ग्रामीण मुण्डा पुरनापानी द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर अनु.पु.पदा. जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया। तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस ने 30 नवंबर को ग्राम केजरा से हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर खून सने पत्थर, लकड़ी का डंडा, मिट्टी एवं आरोपियों के खून लगे कपड़े बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
हत्या का कारण
अनुसंधान के दौरान पता चला कि मृतक मुकरु देवगम सुन्डी सुरनियों में पारा टीचर थे और साप्ताहिक बाजार करने पुरनापानी बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान हड़िया/रांसी पीने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपियों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी
नाम उम्र पता
सोमा सुन्डी, 25 वर्ष, पुरनापानी, थाना टोन्टो
सीनू गौड़, 20 वर्ष, पुरनापानी, टोला गोताम्पी
मंगल कारोवा, 20 वर्ष, पेरतोल, टोला गुटुबासा
जब्त सामान
खून लगा पत्थर, खून सना लकड़ी का डंडा, खून लगी मिट्टी, वारदात के समय पहने गए आरोपी के कपड़े

