Chakradharpur : लान्डूपोदा पंचायत के मतकमबेड़ा मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें कुल 44 टीमों ने भाग लिया. जिसके पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि जीप सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया कुश पूर्ति एवं समाजसेवी सदानंद होता थे.
इसे भी पढ़ें :- विधायक दशरथ गागराई के प्रयास से लखींद्र प्रधान को बेटे के ईलाज हेतु एक लाख रुपये की मिली मदद
प्रतियोगिता के फाईनल मैच में काली घटा निचिन्तपुर सोनुवां और गुरुचरण ब्रदर्स के बीच खेला गया. निर्धारित समय मे दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद पैनल्टी सूट खेला गया.जिसमे भी दोनों टीम समान लाये.जिसके बाद चितपट से निचिन्तपुर विजेता बना.
पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा. खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. यहां के खिलाड़ियों ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि वे खूद एक खिलाड़ी रहे है. खेल से उन्हें काफी लगाव है. खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा मतकमबेड़ा गांव में 2 नगाड़ा एवं फुटबॉल खेलाड़ी को फुटबॉल समेत अन्य किट प्रदान की जाएगी. जीप सदस्य बसंती पूर्ति ने कहा पहली बार राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने खिलाड़ियों को सीधी नियुक्त देने का काम किया है. खेल के विकास के लिये सरकारी व निजी प्रयास जारी है.
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपील की. इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से अगस्त बोदरा, राजेंद्र बोदरा, पिरु बोदरा, चुमरु पूर्ति, सोमेय सामड, उदय बोदरा, बैगो बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://Chaibasa News : तीन होनहार फुटबॉल सितारे जमशेदपुर एफसी में शामिल, लालसिंह पुरती बनाए गए कप्तान