Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाने वाले तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकडे़ गये तीनों नक्सली विभिन्न कांडों में वांछित हैं.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली गोईलकेरा बाजार क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. खबर मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा गिलितपि बाजार में छापेमारी कर नक्सली दस्ते के सदस्य सिनु सुरीन को गिरफ्तार किया गया. लोवबेड़ा गांव का सिनु सुरीन संगठन के लिए दैनिक उपयोग का सामान लेने बाजार आया था. इसके अलावा मारादिरी के रहने वाले रांदो बोयपाई और अर्जुन मुंडा को भी आईईडी बम लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मारादिरी के पास जंगल में आईईडी की चपेट में आकर सिंगराय पूर्ति नामक ग्रामीण की मौत हो गई थी. जांच में रांदो और अर्जुन की बम लगाने में संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version