Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के सिदमा गांव से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के अपहृत कर गायब कर दिए जाने की घटना के एक माह बीतने के बाद भी अपहरणकर्ता विकास बेहरा की गिरफ्तारी नही होने से नाराज ग्रामीण दूसरे दिन भी गांधी प्रतिमा के समक्ष अनशन पर डटे रहे। धरना का नेतृत्व कर रहे मँझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आसुतोष शेखर से मुलाकात की। मामला से अवगत कराते हुए पीड़िता हेमंती रजक के परिजनों को खोजने एवं विकास बेहरा की गिरफ्तारी की मांग रखी और मांगपत्र सौंपा।

पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद तमाम ग्रामिणों ने अनशन को समाप्त किया और निर्णय लिया कि जल्द राज्य के डीजीपी से भी मुलाकात की जाएगी। मौके पर शत्रुघ्न कुंकल, सत्यवान कुंकल, हेमंती रजक, खुशी रजक, राहुल बिरुवा, सुशील पूर्ति, मोली देवी, सुमित्रा देवी, यशोदा कुमारी, राजेश गोप, तुलसी कुंकल, रमेश कुंकल आदि उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version