Saraikela (सरायकेला) : सरायकेला ज़िले के राजनगर थाना अंतर्गत लकड़ा कोचा मोड़ के समीप रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे मे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुट गई है।.सूचना पर पहुंचे परिजनो ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त है और बीती रात चाईबासा बहन के घर जाने की बात कह कर निकले थे. सुबह सूचना मिली कि तीनों की सड़क हादसे मे मौत हो गई है. परिजनो ने इसके लिए ट्रैफिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

मालूम हो कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर चाईबासा जा रहे थे. इसी दौरान लकड़ा कोचा मोड़ के समीप खडे हाईवा मे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. उधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.