Chaibasa :- आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा प्रखंड के अंतिम लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने का जिम्मेदारी एक-एक झामुमो कार्यकर्ताओं को लेनी है. यह बातें मंगलवार को कुमारडुंगी और तांतनगर प्रखंड में प्रखंड झामुमो समिति द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मझगांव विधायक निरल पुरती ने कहा.

 

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पिछले वर्ष पूरे राज्य में सफल रहा था. इस बार उसे दोहरे उत्साह के साथ जन-जन तक इस योजना के द्वारा लाभग पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता भी तैयार रहें. लोगों को इस कार्यक्रम के बारे जानकारी देते उसके जरुरत के हिसाब से लाभ दिलाने का भी प्रयास करें. इसमें कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति नहीं छुटने पाये.

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी शिविर में अपने हर विभाग का स्टाल लगायेंगे। उसके लाभ के बारे जानकारी भी देंगे. लेकिन झामुमो पार्टी की ओर से भी हर पंचायत में लगने वाले शिविर में हेल्प डेस्क बनाया जायेगा. जिसमें पंचायत और प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रह कर लाभुकों को शिविर के बारे जानकारी देते हुए उसका लाभ भी दिलाने का प्रयास करेंगे.

विधायक ने कहा कि कई बार ग्रामीण शिविर में पहुंचते हैं लेकिन संकोच और भाषा के वजह से उन्हें सरकार के द्वारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए हमारे कार्यकर्ता वैसे ग्रामीणों को हेल्प डेस्क के माध्यम से पूरी जानकारी देते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उन्हें लाभ दिलायेंगे।

इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष शशि भूषण पिंगुवा, प्रखण्ड प्रमुख प्रियंका हेम्ब्रम, प्रखण्ड सचिव महेश दास, केन्द्रीय सदस्य दिनेश महतो, सुशील गोप, जगमोहन महारणा, उप प्रमुख बुधराम हेम्ब्रम समेत सभी पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version