चाईबासा :- लोकतंत्र के महापर्व के दिन नक्सलियों ने सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना व दीघा पंचायत अन्तर्गत हतनाबुरु-मारंगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर दो जगहों पर सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को मतदान से वंचित करने को लेकर सड़कों पर पेड़ काट कर गिरा दिया है. वंही बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने का की अपील की है.

इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के लगाए गए IED बम के चपेट में आने से युवक की मौत, पेड़ काट कर बैनर पोस्टर लगाया

नक्सलियों ने सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना व दीघा पंचायत अन्तर्गत हतनाबुरु-मारंगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर दो जगह पेड़ काटकर गिरा दिया. इसके साथ ही चुनाव बहिष्कार करने को लेकर बैनर भी लगाएं हैं.

नक्सलियों के द्वारा पेड़ काट कर

नक्सलियों के द्वारा पेड़ गिराए जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गई है. जिससे ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं. पेड़ ऐसा स्थान पर काटा है कि सड़क के एक तरफ ऊंची पहाडी़ और दूसरी तरफ गहरी खाई व नदी है. मोटरसाईकल तक पार नहीं हो सकती है और दूसरा कोई रास्ता नही है. इस सड़क मार्ग से सारंडा के मारंगपोंगा, दीकुपोंगा, उसरुईया, होलोंगऊली, बालीबा, कुमडीह, कुदलीबाद, कोलायबुरु आदि गांव के ग्रामीण इसी मार्ग से सोनापी स्थित मतदान केन्द्र पर वोट देने जाते हैं. जब तक रास्ते से गिरा हुआ पेड़ नहीं हटाया जाएगा तब तक मोटरसाईकल या चारपहिया वाहन से इस रास्ते को पार कर बूथ पर जाना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें :- http://पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लेवी के पैसों के साथ विस्फोटक व अन्य सामग्री भी बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version