Chaibasa :- टोंटो थाना क्षेत्र के गुंडीपुसी गांव में रविवार अपराह्न दो बजे मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात होने से एक चरवाहे की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही टोंटो के जिला परिषद सदस्य राज तुबिड तथा मुखिया मंगल सिंह कुंटिया मृतक के घर पहुंचे और टोंटो थाने को इसकी सूचना दी। मुखिया मंगल सिंह कुंटिया ने मृतक के घरवालों से मिलकर यथासंभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टोंटो प्रखंड के गुंडीपुसी गांव निवासी सोनाराम गोप (50) प्रतिदिन की तरह गांव के पास ही खेतों के बीच गांव के मवेशियों को चरा रहे थे। इसी दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी और वज्रपात हो गयी। इसकी चपेट में आने से गुंडीपुसी निवासी सोनाराम गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पास के खेतों में घास निकाल रही महिलाओं ने देखा तो उसे घटनास्थल से उठाकर घर पहुंचाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य राज तुबिड तथा बामेबासा पंचायत के मुखिया मंगल सिंह कुंटिया तथा भाजपा नेता दिनेश तुंबलिया मृतक के घर पहुंचे और उनके घरवालों को यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। टोंटो थाने को भी सूचना दी। मुखिया मंगल सिंह कुंटिया ने मानवीय आधार पर मृतक के घरवालों को आर्थिक मदद भी की। चाईबासा ले जाने के लिये वाहन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया गया। मुखिया मंगल सिंह कुंटिया ने कहा कि सोनाराम गोप की मृत्यु से उनके तीन बच्चे अनाथ हो गये। यथासंभव जिला प्रशासन से इनको आर्थिक मदद दिलाया जाएगा। गौरतलब है कि मृतक सोनाराम गोप के घर में उनकी पत्नी सोमवारी गोप के अलावे तीन लड़के तथा एक लड़की है। सभी नाबालिग हैं। सोनाराम गोप ही मवेशियों को चराकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version