चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित पर्यटन और ऐतिहासक धार्मिक स्थलों में नववर्ष पर दूर-दराज से सैलानियों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने साल के पहले दिन का स्वागत कहीं नाच-गाकर ताे कही अपने आराध्यदेव की पूजा-अर्चना कर किया. 

 

 

वहीं चांडिल व इसके आसपास के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. सबसे अधिक भीड़ चांडिल डैम में देखने को मिली. यहां झारखंड के कोने-कोने के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंचे थे. चांडिल डैम पहुंचने वाले अपने को प्रकृति के करीब पाकर आनंदित हुए. सैलानियों ने नौका विहार का भी आनंद उठाया.

 

दिसंबर से फरवरी के बीच चांडिल और आसपास के पिकनिक स्पॉट पर बंगाल, ओडिशा, बिहार व अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. सरकार की ओर से पर्यटकों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने के बावजूद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. चांडिल डैम में अब कुल दस वोट का संचालन हो रहा है. वोट के अलावा चांडिल डैम में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं है. सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से यहां ना पार्क बनाया गया है और ना पर्यटकों के मनोरजंन के लिए किसी प्रकार की अन्य कोई व्यवस्था किया गया है.

 

 

नये साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आराध्यदेव का दर्शन-पूजन किया. रविवार को बड़ी संख्या में लोग जयदा स्थित ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर और दलमा की चोटी पर स्थित दलमा बाबा मंदिर पहुंचे. लोगों ने अपने आराध्यदेव का दर्शन-पूजन कर दिन की शुरूआत की. वहीं, जयदा व दलमा पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों व परिवारजनों के साथ मनोरंजन कर साल के आगमन का जश्न मनाया. इसके अलावा कांदरबेड़ा, मानीकुई, गौरी में सुवर्णरेखा नदी किनारे समेत चांडिल के विभिन्न स्थानों में लोगों ने पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत किया.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version