Ranchi. हेमंत सोरेन की नयी सरकार बनते ही राज्य के डीजीपी, रांची के डीसी और देवघर के एसपी सहित अन्य का तबादला हुआ. सीएम के प्रभार लेने के तुरंत बाद आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार को उनका अपर मुख्य सचिव बनाया गया. श्री कुमार पहले भी उनके अपर मुख्य सचिव थे. वहीं, पूर्व चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गये डीजीपी अनुराग गुप्ता को फिर से डीजीपी बनाया गया है.

आयोग के ही निर्देश पर हटाये गये मंजूनाथ भजंत्री को फिर से रांची का उपायुक्त व अजीत पीटर डुंगडुंग को पुन: देवघर का एसपी बनाया गया. श्री डुंगडुंग तीसरी बार देवघर के एसपी बनाये गये हैं. उन्हें जैप-5 देवघर के समादेष्टा का भी प्रभार दिया गया है. गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक डीजीपी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, सीआइडी के डीजी सह एसीबी के चीफ अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.

देवघर के एसपी अंबर लकड़ा को हटाकर जैप-3 गोविंदपुर, धनबाद का समादेष्टा बनाया गया है. उन्हें रेल एसपी धनबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जेएसएलपीएस के सीइओ मंजूनाथ भजंत्री रांची के डीसी बनाये गये. उन्हें रांची के बंदोबस्त पदाधिकारी का प्रभार दिया गया. वहीं, वरुण रंजन को जिडको का एमडी बनाया गया है. साथ ही खान आयुक्त का प्रभार दिया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version