Saraikela: सरायकेला जिले में गुरुवार को दो सड़क हादसे में छह लोगों की मौत मामले को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन गंभीर हैं. घटनाक्रम पर संवेदना जताते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने अब परिवहन विभाग द्वारा गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा.
चंपई सोरेन, मंत्री ,झारखंड सरकार
मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला के राजनगर ने नेकराकोचा और मुड़िया के पास हुए सड़क दुर्घटना पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों ही घटना हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि विध्वंस सड़क हादसों पर सरकार गंभीर है और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करती है। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने सभी वरीय अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया है कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम को लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सड़कों पर वाहनों का परिचालन होगा। इसे सुनिश्चित कराने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। बता दें कि गुरुवार को राजनगर के नेकराकोचा में पिकअप वैन पलटने से चाईबासा के 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थी। वही मुड़िया में टुसू पर्व की खरीदारी कर बाइक पर सवार पोकर लौट रहे अरुण महतो की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई थी जिससे अरुण महतो की पत्नी रत्नी देवी और एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई थी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version