Jagnnathpur:- आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वधान में शुक्रवार को नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवा महासभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया। जिसमें 50 युनिट रक्तदान किया गया। युवा महासभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से कहा कि गरीब सहाय एवं खून की कमी या संक्रमण की बीमारी से पीड़ित मरीजों को जीवनदान मिल सके, इसके लिए सभी वर्ग के लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। झारखंड प्रदेश के सचिव शंकर चातोम्बा ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मदद करने लिए टिस्को अस्पताल के कर्मचारियों व युवा महासभा के पदाधिकारियों बधाई दिया है।

इस मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बबलु सुंडी, महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम, पूर्व महासचिव सह अधिवक्ता सोमा कोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरुवा, सचिव शंकर चातोम्बा, संयुक्त सचिव सिकंदर हेंब्रम, कोषाध्यक्ष शंकर सिद्धु, जिला अध्यक्ष गलाय चातोम्बा, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष पुतकर लागुरी, आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरु के सदस्य गोपी लागुरी, पिंकी चाम्पिया, पिंकी लागुरी, कोंको देवी, सोनाराम चातोम्बा, श्रीराम बारजो, अनिल चातोम्बा, बागुन चातोम्बा आदि मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version