Chakradharpur:-  रेलवे ओवरब्रीज स्थित चक्रधरपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाऊस में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने युवा सह आम सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली एवं विधि-उपविधि के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा का चक्रधरपुर एवं सोनुवा प्रखण्ड कमिटि का गठन किया गया. कार्यक्रम के प्रभारी एवं सह प्रभारी के सहयोग से सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम का शुरूवात किया गया. सांगठनिक चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह केन्द्रीय कमिटि के संयुक्त सचिव सत्यजीत हेम्ब्रम ने चुनाव कार्यक्रम को संचालित किया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के दो प्रखण्ड के नव चयनित पदाधिकारियों के नामों का घोषणा किया. जिसमें चक्रधरपुर प्रखण्ड कमिटि के अध्यक्ष मोगो केराई, उपाध्यक्ष रामसिंह जामुदा, सचिव मंगलसिंह बोदरा, कोषाध्यक्ष फुलमनी बाँकिरा को सर्वसम्मति से चुनावी प्रक्रिया के तहत चयन किया गया. ठीक इसी तरह से चुनावी प्रक्रिया के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा सोनुवा प्रखण्ड के अध्यक्ष मदन सुरीन, उपाध्यक्ष मुकेश कोड़ा, सचिव-दामु बोदरा एवं कोषाध्यक्ष दिनेश पुरती को सर्वसम्मति से चुना गया.

सभी नवचयनित पदाधिकारियों को युवा महासभा के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने सांगठनिक दायित्व पर विचार रखते हुए नये चयनित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ और बधाई दिया तथा क्षेत्र में चल रहे सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम को लेकर जानकारी दिया. इसके साथ ही संगठन के मार्फत सामाजिक विकास को बढ़ावा देते हुए जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए अपील किया. सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के चक्रधरपुर अनुमंडल कमिटि के विस्तार टीम सांगठनिक गतिविधि के संबंध में अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा के द्वारा प्रस्ताव लाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के सलाहकार नीतिमा जोंको, संयुक्त सचिव सत्यजीत हेम्ब्रम,संगठन सचिव सुशील सवैंया, सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती,प्रदेश कमिटि कोषाध्यक्ष शंकर सिधु, अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा,उपाध्यक्ष दयासागर केराई, कोषाध्यक्ष शीला कोड़ा निशा मुंडा, जेमा हेंब्रम, मोती सोय, विश्वनाथ लामय, अर्जुन अंगरिया, दीपक बोदरा, सावित्री दोंगो, कैलाश कोड़ा, सुमन मेलगण्डी आदि लोग उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version