1

Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह रुद्र प्रताप सारंगी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज चाईबासा जिला कार्यालय, बासा टोंटो परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी चाईबासा नगर अध्यक्ष ने की. इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं सम्मानित नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रुद्र प्रताप सारंगी जी का जीवन हमेशा समाज और संगठन के प्रति समर्पित रहा. वे जनसेवा की मिसाल थे और उनकी संघर्षशील व राष्ट्रनिष्ठ राजनीति आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सारंगी जी के आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे.

कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पण के उपरांत दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से
प्रताप कटियार महतो, हेमंत केसरी, पवन शर्मा, रोहित दास, जयकिशन विरूली, द्वारिका शर्मा ,नीरज पांडे लोकेशनों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Chaibasa advocates paid tribute : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर चाईबासा अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version