Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा और एसपी अमित रेणु ने कर्तव्यपथ पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद परिवारों की समस्याएं सुनी गईं
कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों ने शहीद परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। पुलिस विभाग हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ा रहेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता
एसपी अमित रेणु ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद जवानों की वीरता और बलिदान पुलिस बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग शहीद परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मौन और सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीद परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और शहीद परिजन उपस्थित थे।