Chaibasa (चाईबासा) : ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा को नमन करते हुए सुपलसाईं चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा की शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. हजारों राष्ट्रप्रेमियों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान किया.


चिलचिलाती धूप में भी जनसैलाब उमड़ा रहा, जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यात्रा के समापन स्थल, पोस्ट ऑफिस चौक पर वीर सैनिकों का सम्मान किया गया और शहीद राम भगवान कर्केटा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर वीर सैनिकों को नमन, भारतीय जनता पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित है, समाप्त नहीं — आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि “हम न सिर्फ सीमा की रक्षा करते हैं, बल्कि भारत की अस्मिता के प्रहरी भी हैं.


आज के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा पूर्व मंत्री बड़कुवंर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद नीरज संदवार सचिव चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स राजकुमारओझा, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, गीता बलमुचू, सतीश पुरी, काबू दत्ता, अनूप सुल्तानिया, चंद्र मोहन तिऊ, दिनेश चंद्र नंदी, हेमंत केशरी, पवन शर्मा, राकेश पोद्दार रूपा, जय गिरि गोस्वामी, संजू तिर्की, लालु कुजुर, नवीन गुप्ता, सुजीत विश्वकर्मा, अक्षय खत्री, राकेश बबलू शर्मा, सनी पासवान, रामानुज शर्मा अमित जायसवाल संतोष सिंह सुदाम हाईबुरू राई भूमिज चंद्र मोहन गोप चंदन झा समीर पॉल तरुण सवैंया, बिरजू रजक, कुंज बिहारी खंडाईत, पंकज टोप्पो, सोनी गोपालन, सुमित के अलावा कई सामाजिक संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , चाईबासा मारवाड़ी सभा चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स मारवाड़ी सम्मेलन पश्चिमी सिंहभूम चेंबर, हिन्दू जागरण मंच, जायंट्स ग्रुप, मारवाड़ी युवा मंच विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, उरांव समाज बंगाली सेवा समिति, लायंस क्लब चाईबासा विश्वकर्मा समाज, तुरी समाज, निषाद समाज
विरांगना वाहिनी समेत देशभक्त आम नागरिक हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

http://पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल देश निकाला की मांग को लेकर भाजपा का ज़ोरदार प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version