Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा शहीद पार्क चौक स्थित राधे सुंबुरुई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीद राधे सुंबुरुई की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए.
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने किया. जबकि मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई और वरिष्ठ भाजपा नेता रामानुज शर्मा उपस्थित रहे.
पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई ने कहा कि राधे सुंबुरुई केवल एक नेता नहीं, एक आंदोलन थे. कोल्हान के आदिवासी समाज को एकजुट करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. ग्रामीण स्तर में भाजपा को पहचान दिलाने एवं आदिवासी समाज क्ष भाजपा से जोड़ने का काम स्वर्गीय राधे सुम्बरुई ने ही किया था. आदिवासी मूलवासी की जन आकांक्षा के अनुरूप अलग राज्य की मांग को लेकर निरंतर प्रयासरत रहे.
जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राधे सुंबुरुई भाजपा के पहले विधायक रहे जिन्होंने टाटा कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए न केवल शैक्षणिक विकास में योगदान दिया बल्कि पीजी की पढ़ाई की शुरुआत करवाकर कोल्हान क्षेत्र को नया आयाम दिया.
वरिष्ठ भाजपा नेता रामानुज शर्मा ने कहा कि राधे सुंबुरुई एक युवा तुर्क नेता थे जिन्होंने खेलकूद जैसे तीरंदाजी और फुटबॉल को बढ़ावा देकर सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हम उनके सपनों के कोल्हान निर्माण में जुटे रहेंगे.
कार्यक्रम के अंत में “राधे सुंबुरुई अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा. वक्ताओं ने कहा कि राधे सुंबुरुई के बताए हुए रास्तों पर चलकर ही भारतीय जनता पार्टी संगठन को और मजबूती दी जा सकती है. उनके बलिदान और योगदान को आज भी पश्चिमी सिंहभूम की जनता नमन करती है.