Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में स्थित सीआरपीएफ के 60 बटालियन कैंप में तैनात अवर निरीक्षक संतोष कुमार राय की मंगलवार सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गई. इसके बाद जवान का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.

इसे भी पढ़े:-

 

खरसावां गोली कांड के शहीदों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान संतोष कुमार राय चक्रधरपुर कैंप मुख्यालय में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

 

 

संतोष कुमार राय रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपना दिन चर्चा कार्य कर रहे थे. कार्य करने के दौरान अचानक संतोष कुमार राय का हृदयगति रुक गया. 

 

घटना के बाद सहयोगी जवान और अधिकारियों ने तत्काल उसे कैंप पर मौजूद चिकित्सकों ने उनका इलाज किया गया. बाद में उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों को सूचित करने के पश्चात चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में संतोष कुमार राय की पोस्टमार्टम हुआ. बाद में अनुमंडल अस्पताल परिसर में ही सीआरपीएफ जवानों ने अवर निरीक्षक संतोष कुमार राय को सलामी देने के साथ श्रद्धांजलि दी. 

 

 

इस मौके पर सीआरपीएफ कैंप में तैनात अधिकारी एवं जवान मौजूद थे. बाद में उनके पार्थिक शरीर को गाजीपुर स्थित उनके प्रतीक गांव भेज दिया गया. इस घटना से सीआरपीएफ कैंप में काफी शोक का माहौल है.

http://खरसावां गोली कांड के शहीदों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version