Novamundi :- कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के एक हिस्से के रूप में, टाटा स्टील फाउंडेशन ने गुरुवार को बरईबुरु और टाटीबा गांव में एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
इस शिविर में बिरहोर समुदाय सहित 300 से अधिक लोगों का तत्काल उपचार किया गया. नियमित इलाज और जांच के कारण हर जगह मलेरिया से प्रभावित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. शिविर में टाटा स्टील फाउंडेशन नोआमुंडी के डॉ. मृणमय महतो, अपोलो लाइफ के डॉ. अभिषेक पांडेय ने मरीजों का इलाज किया.
गौरतलब है कि टाटा स्टील अपने संचालन के क्षेत्र में आस-पास के समुदायों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है. कंपनी यह भी मानती है कि किसी व्यवसाय का प्राथमिक उद्देश्य लोगों की गुणवत्ता में सुधार करना है.