1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित सीताराम डेरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानगो बस स्टैंड में छापेमारी का लाखों रुपये का लॉटरी बरामद किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. ये अवैध लॉटरी पक्षिम बंगाल से धनबाद के रास्ते चाईबासा ले जाया जा रहा था.

जब्त अवैध लॉटरी

पुलिस की छापेमारी के दौरान एक गली मे दुबका रहा फरार अवैध लॉटरी कारोबारी सिकंदर यादव, कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

सीताराम डेरा थाना के प्रभारी ने जानकारी दी कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी कि मानगो बस स्टैंड में बस से लगातार अवैध लॉटरी की खेप भेजी जाती हैं. जिसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड में छापेमारी की और बस से दो बड़े कार्टून में अवैध लॉटरी बरामद किया है. कार्टून में लगभग एक लाख टिकट हैं. दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है कि इसमें एक पारस महतो वो है जो बस से लेकर आ रहा था तो वहीं दूसरा मुखिया तिउ सामान रिसीव करके चाईबासा लेकर जाता हैं. बंगाल से धनबाद के रास्ते अवैध लॉटरी लाया जा रहा था. इस अवैध लॉटरी से 5 करोड़ का लगभग का कारोबार हो सकता था.

http://जेल बंद अवैध लॉटरी के आका के निर्देश पर गुर्गे जिला मुख्यालय शहर में संचालित कर रहे हैं अवैध लॉटरी का कारोबार, पुलिस के लिए बना बड़ी चुनौती

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version