Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में देश के महान वैज्ञानिक, पद्मभूषण डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जयंती के अवसर पर ‘क्रिएटिव सोशियो साइंटिफिक एक्सपो’ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम आशुतोष शेखर व बतौर सम्मानित अतिथि उनकी पत्नी डॉक्टर प्रियंका सिंह उपस्थित थीं.
इसे Bही पढ़ें :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के शिक्षकों ने क्षमता विकास कार्यशाला में लिया भाग
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि हमें तकनीक में निरंतर हो रहे बदलावों का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न संस्थाओं में शैक्षिक भ्रमण पर भी उन्होंने जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचने के लिए प्रयासरत है. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने विविध विषयों में प्रदर्शनी की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए. पद्मभूषण डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की उपलब्धियों पर छात्रा राय बनर्जी ने विचार व्यक्त किए. शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने महान वैज्ञानिक के जीवन की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला. कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा पारंपरिक नृत्य, विज्ञान गीत व रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर प्रिंसिपल डीएवी नोवामुण्डी पी के भुइयां, प्रिंसिपल डीएवी चिड़िया एस के झा, प्रिंसिपल डीएवी झींकपानी एसके पाठक व प्रिंसिपल जे एन वी श्रीमती जे करपग माला उपस्थित थीं. मौके पर एल एम सी सदस्य अभिषेक दोदराजका सहित काफी तादाद में अभिभावक उपस्थित थे. निर्णायक मंडली के सदस्यों में मानस रंजन मिश्रा, विश्वजीत कुमार सतपथी, उत्तम कुमार घोष, संजय कुमार गोराई, अशोक कुमार कुंटिया, दीप्ति सिन्हा, प्रसन्न कुमार आचार्या विनोद कुमार ओझा व विश्वनाथ लकड़ा उपस्थित थे. मंच संचालन शिक्षक एस बी सिंह ने किया.
इसे भज पढ़ें :- http://डीएवी में याद किए गए कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद, हर्षोल्लास से मनाई गई जयंती