Jagnnathpur :- पॉलिटेक्निक कालेज जगन्नाथपुर में दो दिवसीय छात्र-छात्राओं के द्वारा खेल कूद का शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य रुप से छोटामुहुलडिया की पूर्व मुखिया नितिमा हेब्रम व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार के द्वारा मशाल जलाकर शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न तरह के खेलकद आयोजित किया गया. जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, लूडो, खो-खो, कबड्डी छात्र-छात्राओं के बीच एक 100 मीटर दौड़, केरमबोर्ड आदि शमिल है. कॉलेज मैदान में खेले गये दो दिवसीय फुटबॉल सिविल बोर्ड मैकेनिकल बोर्ड के छात्रों के बीच खेला गया.जिसमें सिविल बोर्ड की टीम फाइनल में पहुंची. वही 21 दिसंबर को फाइनल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न होगा जिसमें 22 दिसंबर को जिले से लेकर अनुमंडल प्रखंड के तमाम पदाधिकारी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण करेंगे.

उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मुखिया नितिमा हेब्रम ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहां की अपने पढ़ाई के साथ साथ इस तरह का खेल कूद में भी रुची रखें. ताकि भविष्य में आपकी वही खेल प्रखंड से लेकर झारखंड व भारत आपका नाम ऊंचा रहे. उन्होंने इसका ताजा उदाहरण झारखंड के सुजीत मुंडा जिसमें वर्ल्ड कप पूरे भारत में जीतकर अपना गांव का नाम ऊंचा किया है. इसी तरह आप लोग भी तैयारी करते रहे एक न एक दिन रंग जरूर लाएगी.

 

वही कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. खेल को खेल की भावना से खेला जाए. उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल का महत्व बताया.
इस मौके पर शिक्षक सरुप कुमार, रवि कुमार मंडल, नेहा भारती, कपिन कुमार महतो, राजीव कुमार, राजु सिंह, अक्षय साहु, अरविंद कुमार कश्यप, अपर्णा सिंह, मोमिता कुंडु, नेहा शर्मा, सुषमा महतो, पल्वी एन.बारा, निशा गुप्ता, अनुराधा पुर्ती विजय कुमार आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version