1

Saraikela:चांडिल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह  पोल संख्या 375/22 के समीप बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां आमने-सामने आ रही दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेल पथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढे-Kharsawan goods train derail :राज खरसावां में मालगाड़ी बेपटरी, ट्रैक पर यातायात रहा बाधित

हादसे में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकनीकी कारणों के चलते यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद पूरे अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया है।


चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट डायवर्ट

रेलवे दुर्घटना स्थल पर मौजूद रेल अधिकारी

रेलवे द्वारा चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट की सभी यात्री व मालगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों को हेल्पडेस्क और स्टेशन घोषणाओं के जरिए जानकारी दी जा रही है।रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना के कारण सैकड़ों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं और उन्हें वैकल्पिक साधनों से गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि रेलवे द्वारा पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

http://हावड़ा मुम्बई रेल मार्ग की रेलवे पटरी टूटी, उत्कल एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना से बची

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version