Saraikela : ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थित सीआरपीएफ की 157 बटालियन केआर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल चोरी का मामला सामने आया है, जिसमे कैंप के सस्पेंडेड एक जवान द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 9 नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम में रखे दो इंसास राइफल को बटालियन में पूर्व में कार्यरत जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ  मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, फ़िलहाल मोहित मुंडा पुलिस के हिरासत में, जहाँ उससे पूछताछ ज़ारी हैं. हथियार चोरी का मामला सामने आने के बाद आदित्यपुर थाना में सीआरपीएफ157 बटालियन के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने हथियार चोरी की शिकायत की है।जिसमे कांड संख्या 282/22 दर्ज कर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
1 महीने पहले सस्पेंड किया गया है जवान रोहित
पुलिस के अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि सीआरपीएफ का जवान रोहित कुमार नशे का आदि है, नशे में ही उसने वहीं अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद उसे तत्काल सस्पेंड किया गया था. संभवत इस कार्रवाई से नाराज जवान रोहित ने स्थानीय मोहित मुंडा के साथ मिलकर चोरी घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि मोहित मुंडा द्वारा जवान रोहित कुमार को ड्यूटी में रहते बाजार आदि से सामान लाकर दिया जाता था, जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. इधर चोरी मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश द्वारा टीम गठित किया गया है. जो आरोपी जवान रोहित कुमार समेत मामले में शामिल अन्य के विरुद्ध छापामारी कर रही है .इन्होंने दावा किया है कि चुराया गया इंसास राइफल बरामद करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version