Chaibasa :- झारखंड राज्य तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 13 दिसंबर, गोमो में संपन्न हुआ. जिसमें पश्चिम सिंहभूम से कबड्डी खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम के दो कबड्डी खिलाड़ियों का झारखंड टीम में एवं अन्नू पूर्ति का झारखंड के कोच के लिए चयन किया गया है.
बालक वर्ग में देवाशीष पिंगुआ तथा बालिका वर्ग में जयंती देवगम शामिल है. कोलकाता में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड टीम भाग लेंगे दोनों खिलाड़ी कोच अनु पति के साथ चाईबासा से कोलकाता के लिए रवाना होंगे. झारखंड टीम में शामिल होने पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिला से राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जाना यह जिला के लिए गौरव की बात है. कबड्डी खेल में भी राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के चयन से कबड्डी के प्रति भी खेलप्रेमियों का उत्साह बढ़ेगा और निश्चित तौर पर खेल के साथ खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा. मौके पर जिला स्कूल के प्रिंसिपल बसंत महतो, कोल्हान प्रभारी श्यामल दास स्कूल के खेल प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, दुर्गा चरण गोप, समर मंडल विनोद कुमार ओझा, सुमित कुमार गुप्ता, राजेश कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.