Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा माओवादियों नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में झारखण्ड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 02 (दो) कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उनके पास से हथियार, कारतूस एवं आईईडी बनाने से संबंधित सामान बरामद, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कही.
चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, तीन नक्सली गिरफ्तार, आईईडी बनाने का सामान बरामद
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सली झारखण्ड राज्य में 10 वर्षों से रहकर नक्सली घटना को अंजाम दे रहा था. आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचा रहा था. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस जवानों को सफलता मिली है.
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप एवं एरिया कमेटी सदस्य शिवा को गिरफ्तार किया गया. दोनों नक्सली के उपर 40 से भी अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश के द्वारा किया जाता है. महिला दस्ता सदस्यों का शारीरिक शोषण, करवा चुका है कई महिला सदस्यों का अवैध गर्भपात भी करवाया गया है.
ओड़िसा के विस्फोटक लूट कांड में था शामिल
गिरफ्तार नक्सली में से एक नक्सली एरिया कमेटी सदस्य शिवा था. शिवा उड़ीसा राज्य के राउरकेला जिला के केबोलांग थानान्तर्गत ग्राम बांको में विस्फोटक लूट में भी शामिल था.