Chaibasa:- टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से दो लोगों ने फेंक दिया। जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां इलाज किया जा रहा है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

 

घटना के संबंध में मिली जानकारी को अनुसार टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे में सफर कर रहे हैं चक्रधरपुर टोकलो थाना के भरनिया गांव निवासी दुलू सरदार झारसुगड़ा से चक्रधरपुर आ रहा था। वह जनरल डिब्बे में सवार था। इस बीच यात्रियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया इसके बाद यात्रियों ने एक व्यक्ति को ट्रेन में ही मरना पीटना शुरू कर दिया। इस बीच भरनीया गांव निवासी दुलू सरदार भी बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट करना चालू हो गया।बाद में बात इतना बढ़ गया कि उसे लोगों ने चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच मुरहतु गांव के समीप किलो मीटर 319/25 डाउन लाईन के पास फेंक दिया। जिससे वह गिरने के बाद आप लाइन तक जा पहुंचा। बाद में आप लाइन पर आ रहा है एक माल गाड़ी के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में यात्रियों दुलू सरदार को भी ट्रेन से फेंक दिया । लेकिन जब वह ट्रेन से गिरा उसे समय गाड़ी काफी धीमी गति से चल रही थी जिस कारण से हुआ बच गया । लेकिन पत्थर में गिरने से उस की सर और पर हाथ में भी चोट लगी है। घटना की खबर चक्रधरपुर रेल मंडल में आग की तरह फैल गए । लेकिन जब तक लोगों को सूचना मिला तब तक गाड़ी टाटानगर स्टेशन पहुंच गया है। जिससे आरोपी भाग निकले। इधर घटना का सूचना मिलने के बाद सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल ने तत्काल एंबुलेंस को घटना स्थल भेजा उसके बाद घायल को उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति को सर में गंभीर चोटें आई हैं। इधर घटना के बाद सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, पूर्व वार्ड परिषद दिनेश जाना अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार करके उसे बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। बाद में चक्रधरपुर थाना पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान दर्ज किया हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version