Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले को नशा मुक्त करने को लेकर चाईबासा पुलिस हरकत में आ गई है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को ब्रॉउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जमशेदपुर राजनगर के रास्ते अवैध रूप से एक काला रंग के मोटरसाइकिल से अवैध रूप से मनोतेजक पदार्थ लेकर चाईबासा आ रहे हैं. उक्त प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.

छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा बस स्टैंड चौक के पास एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मनीष कुमार खीरवाल एवं संजीव कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर पाया गया. जिनके विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या 100/ 2022 दिनांक 27.09. 22 धारा 22 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अंकित कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत अंतर्गत मंडल कारा भेजा गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version