Chaibasa : रविवार को देर शाम एक नवजात शिशु टुंगरी ओवर ब्रिज पटरी के पास बोरा में बंद कर लावारिस अवस्था में रखकर छोड़ दिया गया था. जिससे वह हल्का चोटिल भी हो गया था. शिशु के रोने की आवाज सुनकर टुंगरी के ही स्थानीय निवासी निकेश नायक की नजर पड़ी तो मामलें की जानकारी उन्होंने जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय को दी.
मानवीय संवेदनाओं के आधार पर त्रिशानु राय ने जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को मामलें से अवगत करवाया. उपायुक्त के आवश्यक दिशा निर्देश के आलोक में प्रार्थमिक उपचार के बाद नवजात बच्चे को सुरक्षित-सकुशल सदर अस्पताल, चाईबासा पहुँचाया गया. तदोपरांत चाईल्ड लाईन के सदस्य भी सदर अस्पताल पहुँचे. जहाँ एसएनसीयू कक्ष में नवजात शिशु को रखने का प्रबंध किया गया.
मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, स्थानीय निवासी निकेश नायक, अजय कुमार, बाजू दास, अंकित साह, शेकर निषाद, विशाल नायक, संदीप गोंड, पवन मिश्रा आदि उपस्थित थे.