Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 17 मई से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे समर क्रिकेट कैंप के तहत पश्चिमी सिंहभूम अंडर-16 टीम का मुकाबला जमशेदपुर अंडर-16 टीम से हुआ.

इसे भी पढ़ें :- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23, साकेत का शतक, पश्चिमी सिंहभूम ने गिरिडीह को हराया

दोनों टीमों के बीच होता टॉस

मुकाबला प्रातः 8 बजे से शुरू हुए 40-40 ओवरों के इस मैच में टॉस जमशेदपुर के कप्तान ने जीता. रनों से भरे विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इस टीम की ओर से रोनित घोष ने सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में आदित्य राज ने तीन चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 31, उद्घाटक बल्लेबाज शुभम सिंह ने पाँच चौकों की मदद से 29 एवं किशोर कुमार ने चार चौकों की मदद से 22 रनों का योगदान दिया.

पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हृतिक सेठ ने 43 रन देकर तीन विकेट, तेज गेंदबाज़ सत्यम सिंह ने 26 रन देकर दो विकेट तथा पियूष त्यागी ने 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. अनीस कुमार दास एवं शुभम ओझा को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को मेजबान पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाजों ने 32.5 ओवरों में मात्र चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. हलांकि पश्चिमी सिंहभूम दो विकेट मात्र 26 के स्कोर पर ही गिर गए थे. परंतु तीसरे विकेट के लिए ललित सिंह भोज एवं आदित्य चौधरी ने 99 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा.

26वें ओवर में 125 रन के स्कोर पर ललित सिंह के रूप में मेजबान टीम का तीसरा विकेट गिरा. ललित ने 65 गेंदों का सामना कर आठ चौकों की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ललित सिंह के आउट होने के बाद पाँचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इश्तेखार अकरम भी मात्र 2 रन बनाकर पैविलियन लौट गया.

परंतु छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक कृष्णा ने आदित्य चौधरी के साथ 50 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी. सबसे अच्छी बल्लेबाजी आदित्य चौधरी ने की, जिसने 86 गेंदों का सामना कर 11 चौकों की सहायता से 79 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. कार्तिक कृष्णा ने भी एक छक्का की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली. जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 50 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सौमाशीष चटर्जी एवं मुरनुरी विजय को एक-एक विकेट मिला.

http://झामुमो के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित करने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश, जगन्नाथपुर विधानसभा से 3 उम्मीदवार के मांगा नाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version