Chaibasa:- आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत 12 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी सरकारी और अर्ध सरकारी भवनों पर झंडा तोलन किया जाना है. इसी कड़ी में शुक्रवार 12 अगस्त को सुवर्णरेखा परियोजना के ईचा कांप्लेक्स में कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने अमृत महोत्सव की शुरुआत करते हुए ध्वजारोहण किया.

इस मौके पर परियोजना से जुड़े पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. झंडोत्तोलन के साथ राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी भी दी गई. तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:30 बजे कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झारखंड सरकार द्वारा 12 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी और अर्ध सरकारी भवनों पर झंडातोलन का निर्देश जारी किया गया है. जिसमें फ्लैग कोड का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version